सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने दिव्यांगों की दिक्कतों पर किया नुक्कड़ नाटक

 


सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने दिव्यांगों की दिक्कतों पर किया नुक्कड़ नाटक


सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को दिव्यांगों के जीवन पर डॉक्टरों ने नुक्कड़ नाटक किया। अस्पताल दिव्यांगों को लेकर जागरूकता सप्ताह मना रहा है। नुक्कड़ नाटक फिजिकल मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने किया था। प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया था।


 

डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता भी पहुंचे। नाटक के जरिए आम जन को दिव्यांगों की परेशानियां बताने की कोशिश की गई। इसके अलावा दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाने की कोशिश भी डॉक्टरों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए की।