सीटेट के लिए अब 2 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

 


सीटेट के लिए अब 2 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से होने वाली सीटैट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में आवेदन के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई ने इसकी अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब आवेदक 2 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि 5 मार्च तक फीस जमा कराई जा सकती है। सीटैट के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 फ़रवरी निर्धारित की गई थी। अब आवेदकों की सहूलियत को देखते हुए इस तिथि को बढ़ाया गया है। मालूम हो कि देशभर के 112 शहरों में 5 जुलाई को इस परीक्षा का आयोजन होना है।