बैंक-थानों और चौकियों में किया सैनिटाइज
माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। दमकल विभाग की टीम ने शनिवार को गाजियाबाद की तमाम झुग्गियों को सैनिटाइज किया। साथ ही कुछ बैंक, थाना और पुलिस चौकियों को भी सैनिटाइज किया गया। विभाग की टीम ने सुबह सील की गई सोसायटियों में सैनिटाइजेशन का काम किया था। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए विभाग लगातार सैनिटाइजेशन करने का काम कर रहा है। शनिवार को सबसे पहले टीम ने हॉटस्पॉट चिह्नित कर सील किए गए सोसायटियों और कालोनियों को सैनिटाइज किया है। इसके बाद ओरियंट बैंक ऑफ कामर्स करहैड़ा, पंजाब नेशनल बैंक साहिबाबाद, एसबीआई अर्थला, आईसीआईसीआई बैंक राजेंद्र नगर, इलाहाबाद बैंक राजेंद्र नगर,आयकर भवन वैशाली, आवास विकास कार्यालय वसुंधरा में सैनिटाइज किया। साथ ही पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय, श्याम पार्क पुलिस चौकी,साहिबाबाद थाना, हिंडन पुल पुलिस चौकी, रैन बसेरा अर्थला, पेट्रोल पंप वैशाली के साथ ही वसुंधरा की झुग्गियों को भी सैनिटाइज किया गया। सीएफओ ने बताया कि आगे भी सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा।